मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में पिता-पुत्र के डबल मर्डर केस में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। आरोपी मुकुल सिंह और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने अपने पिता और 8 साल के छोटे भाई की हत्या के बाद शारीरिक संबंध बनाए थे।
जबलपुर पुलिस ने मुकुल सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज की है, क्योंकि उसकी प्रेमिका नाबालिग है। जांच अधिकारी और सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज कुमार राज ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए दोनों आरोपी 75 दिनों तक विभिन्न शहरों में भागते रहे।
पुलिस के अनुसार, इस दौरान मुकुल और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने ट्रेन यात्रियों के बचे हुए खाने से गुजारा किया और कई धार्मिक स्थलों पर लंगर या भंडारे में भोजन किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे जहां भी मौका पाते, शारीरिक संबंध बनाते थे।
सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि 15 मार्च को राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 साल के बेटे तनिष्क की हत्या के बाद मुकुल और उसकी प्रेमिका (मृतक की बेटी) ने पहले फ्लैट के फर्श पर फैले खून को साफ किया और फिर शारीरिक संबंध बनाए।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी ट्रेन में भी शारीरिक संबंध बनाते थे। वे किसी भी स्टेशन पर ट्रेन के खुलने से दो-तीन घंटे पहले पहुंच जाते थे और खाली कोच में जाकर संबंध बनाते थे। पुलिस ने मुकुल को 7 दिन की रिमांड पर लिया और मिलेनियम कॉलोनी ले जाकर क्राइम सीन की पूरी जानकारी ली।
Comments
Post a Comment